Skip to main content

VIVO IPL 2018 Fixed?

जैसे-जैसे लीग समाप्ति की तरफ अग्रसर हो रहा है , वैसे-वैसे रोमांच और गहराता जा रहा है। अंतिम ओवरों में टीम की जीत या हार का फैसला हो रहा है। कई दफ़ा तो  ऐसा भी हुआ है की पूरे  मैच  में 1 टीम हावी रही किन्तु आख़िरी ओवर में पासा पलट जाता है।

अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस कह जाते है की मैच फिक्स्ड था। हाल ही में हुए पंजाब के 3 मैचों को देख लीजिये, जीत के इतना करीब आकर  हारना  प्रसंशको को रास नहीं आ रहा है। बेंगलोर के हाथो करारी शिकस्त  झेलने के बाद मुंबई  से भी हार गयी और केवल 4 रन से।

हैदराबाद का लीग में टॉप पर रहने के बावजूद बेंगलोर से हार जाना ,वैसे तो इस हार से हैदराबाद को कोई नुक्सान नहीं  पड़ेगा लेकिन टॉप 4 के  समीकरण को जरूर बदल देगी।

दोस्तों जरुरी नहीं है की आपकी टीम अपना हर मैच जीत ही जाएगी आपको यह भी तो देखना पड़ेगा की प्रतिद्वंद्वी कितनी ताकतवर है और किस तरह के फॉर्म में चल रही है।

वैसे इस आईपीएल फील्डिंग बहुत ही साधारण हुई है , अंपायर के फैसले पर सवालिए -निशान लगा है।
अंपायर से भी कई बार गलतियां हुई है और इसका खामियाज़ा टीम को उठाना पड़ा है।

हैदराबाद एंड चेन्नई तो पहले ही अगले  चरण में प्रवेश कर चुकी है , दिल्ली दौड से बाहर हो चुकी है।
5 टीमें अभी भी अगले चरण में जाने के लिए जोर का दम लगा है.
मुंबई अपने शुरुआत में 80 % मैच हार गयी थी लेकिन उनका कमबैक काफी अच्छा  है ।   इसी  का उलट  पंजाब अपने  शुरूआती मैच जीते लेकिन लीग के एन्ड तक अपने इस सूची  को  बरक़रार नहीं रख पाए और आज लीग से बाहर होने के कगार पर है!

जरुरी नहीं है की जो मैच लास्ट तक गया है वो फिक्स्ड ही हो , टीम की , खिलाड़ियों , की काफी लम्बे समय की मेहनत  होती है। एक मिनट्स के लिए हम यह बात भूले और देखे की किस तरह से दोनों टीम ने मैच खेला है तो आप मैच का ज्यादा आनंद ले सकेंगे।

भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इस टूर्नामेंट में चार चाँद लग जाते है ,इस वर्ष भी कई खिलाडी निकले है (उभरते हुए सितारे )

मेरे विचार से 1st प्लेस में हैदराबाद , 2nd चेन्नई ,3 rd राजस्थान ,4th कोलकाता
आप भी अपने विचार हमें बता सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Comments

Most viewed

Poverty in India || Global Poverty|| Extreme poor population

Inequality in India || Types and Details ||

5 Top National Athletes fails dope tests

Politically Confused | Chapter 3